महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ती ही जा रही है। इससे ट्रेन में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों से होते हुए प्रयागराज जाएंगी। इसी कड़ी में अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंचकर कुंभ मेले में स्नान कर सकें।
‘लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं, जो जादू टोना करेंगे… अब उनकी कहानी खत्म’
ट्रेन संख्या 05720 जोगबनी-टूंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी 2025 को जोगबनी से 18.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05719 टूंडला-जोगबनी कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी 2025 को टूंडला से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.20 बजे टूंडला पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी।
लालू यादव से मिलने पटना पहुंचे झारखंड के मंत्री संजय यादव… बोले- तेजस्वी बनेंगे अगले सीएम
ट्रेन संख्या 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी 2025 को वलसाड से 08.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी, 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रुकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी 2025 को दानापुर से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू तथा 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी।
बिहार चुनाव पर अठावले का बड़ा दावा, लालू के ‘सपने’ पर बोले केंद्रीय मंत्री
ट्रेन नंबर 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी 2025 को रंगपारा नॉर्थ से 17.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे टूंडला पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी।