RANCHI: खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर डांड़टोली गांव के पास मंगलवार की देर शाम को रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां हाइवा और ऑटो की सीधी भिड़ंत में एक महिला समेेत चार लोगों की मौ’त हो गई। मृतकों में एक की पहचान ऑटो चालक विपिन किशोर भेंगरा के रूप में हुई है। वह डोड़मा फुटकल टोली का रहने वाला था। जबकि तीन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार तोरपा साप्ताहिक हाट से चार व्यापारी ऑटो से डोडमा की ओर जा रहे थे। डांड़टोली के पास ऑटो का टायर फट जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर खूंटी की ओर से आ रहे एक हाइवा से टकरा गया।
Pappu Yadav का Election Commission पर जमकर हमला: “BJP-RSS का चपरासी है भटियारा आयोग”
दरभंगा, बिहार: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तूफान खड़ा हो गया है। पूर्णिया के सांसद और जनाधिकार पार्टी के...