राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके है। जहां हार बार वह अपने निराले अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरा करते थे वहीं इस बार वह अपने एक्शन को लिए चर्चा का विषय बन चुके है। हालांकि इस बार तेजप्रताप ने अपने ही पार्टी के नेता पर हाथ उठा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजप्रताप यादव ने एमएलसी चुनाव में भोजपुर से खड़े राजद उम्मीदवार अनिल सम्राट पर हाथ उठा दिया है। वैसे तो यह घटना शुक्रवार की है। साथ ही अनिल सम्राट और तेजप्रताप आपस में ही भीड़ गए और हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों ने उन दोनों को अलग कर लड़ाई रुकवाई।
HAM प्रवक्ता का दावा
बता दें कि HAM पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में भोजपुर एमएलसी उम्मीदवार अनिल सम्राट भी आए थे। जिन्हें देखते ही तेजप्रताप गुस्सा हो उठे और फिर दोनों में कुछ बात हुई और उन्होंने अनिल सम्राट पर हाथ उठा दिया। जिसके जवाब में अनिल सम्राट ने भी तेजप्रताप पर प्रहार किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को अलग कर पूरे मामले को शांत करवाया।
तेजप्रताप का दिखा गुस्सा
वहीं कुछ दिनों पहले ही अनिल सम्राट ने राजद विधायक तेजप्रताप यादव के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिसके कारण तेजप्रताप यादव अनिल सम्राट से काफी नाराज थे और उनसे बदला लेना चाह रहे थे। वहीं बुधवार को इफ्तार पार्टी में जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने अनिल सम्राट पर हमला कर दिया और उन दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। हालांकि InsiderLive इस मामले की पुष्टि नहीं करता है की लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजद एमएलसी अनिल सम्राट पर हाथ उठाया है।
यह भी पढ़े: राजद प्रदेश अध्यक्ष का सीएम नीतीश पर बड़ा बयान, बताया दंगाईयों का साथी