विश्व क्रिकेट में मोतिहारी के युवा खिलाड़ी ने रिकॉर्ड बनाया है। अपने पहले मैच में ही अगरवा मोहल्ले के सकीबुल ने 300 रनों की पारी खेली। अब तक किसी क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में इतने रन नहीं बनाए हैं। उनकी इस सफलता की जानकारी से घर और पूरे गांव में जश्न का माहौल है। गांव वालों ने बताया कि सकीबुल गनी ने अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत शहर के इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब से की थी। आठ साल की उम्र से वह क्रिकेट खेल रहे हैं।
बड़े भाई के मार्गदर्शन में खेलना सीखा
22 साल के सकीबुल ने क्रिकेट के गुर अपने बड़े भाई फैसल गनी से सीखे हैं। फैसल राजकीय टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं। सकीबुल की मांग अजमा खातून ने बताया कि बचपन से उनके बेटे को क्रिकेट से गहरा लगाव था। वह परिवार में सबसे छोटा है और सबने उसको खूब प्रोत्साहित किया। मो.मनान गनी ने कहा कि उनकी कामना है कि सकीबुल दुनिया में अपना नाम रौशन करे। बड़े भाई फैसल गनी ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। सकीबुल को इंडियन टीम के लिए खेलना है।