बिहार में पहली बार आयोजित ’32 वीं नेशनल जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप 2024-25′ का आज समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया। साथ में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ,निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, बिहार सरकार के सलाहकार सी के अनिल, पटना की मेयर सीता साहू, भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता, आयोजन सचिव रमाशंकर प्रसाद, झारखण्ड तलवारबाजी संघ के जय कुमार सिन्हा, अशोक दुधारे भी उपस्थित रहे ।
सभी खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए मुख्य अतिथि आलोक राज ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई और अपने पुराने दिनों की याद आ गई। देश भर से आए खिलाड़ियों ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुझे पूरी उम्मीद है वो बिहार को नजदीक से देखे और समझे होंगे। वापस लौटने पर बिहार और इस प्रतियोगिता के आयोजन की सकारात्मक छवि और अच्छी यादें साझा करेंगे। खिलाडियों को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के लक्ष्य के साथ मेहनत करनी पड़ेगी । इस बार बिहार को कोई पदक नहीं मिला लेकिन यहां के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है तथा बेहतर प्रशिक्षण और मेहनत के बल पर आगे पदक जरूर जीतेंगे क्योंकि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है l
इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
खेल परिणाम
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तलवारबाजी के ईपी इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में हरियाणा की अन्नूप्रिया ने स्वर्ण पदक, तेलंगाना की नाजिया शेख ने रजत पदक, महाराष्ट्र की माही अर्द्वाद तथा हरियाणा की प्राची लोहान ने कांस्य पदक हासिल किया।
तलवारबाजी के सेबर इंडिविजुअल इवेंट के बालक वर्ग में मणिपुर के मोरांबा ने स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के अरलीन ने रजत पदक, हरियाणा के अभिषेक और राजस्थान के सुमित यादव ने कांस्य पदक हासिल किया।
तलवारबाजी के फॉयल टीम इवेंट के बालक वर्ग में मणिपुर ने स्वर्ण पदक, हरियाणा ने रजत पदक, गुजरात और पंजाब ने कांस्य पदक हासिल किया।
तलवारबाजी के फॉयल इंडिविजुअल इवेंट में हरियाणा के सचिन ने स्वर्ण पदक, एस एस सी बी के संसम हिमेश सिंह ने रजत पदक, मणिपुर के ओणम दिनेश तथा कंगबम दिनेश ने कांस्य पदक हासिल किया।
तलवारबाजी के सेबर इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में हरियाणा की आखिरी ने स्वर्ण पदक तथा सारिका ने रजत पदक, गुजरात की ऋतु प्रजापति तथा मणिपुर की लैशराम अबी ने कांस्य पदक हासिल किया।
तलवारबाजी के ईपी इंडिविजुअल इवेंट के बालक वर्ग में पंजाब के बलीराम जोशी ने स्वर्ण पदक, तेलंगाना के लोकेश बेमानी ने रजत पदक, हरियाणा के गौरव और पंजाब के शौर्य अश्विनी ने कांस्य पदक हासिल किया।
तलवारबाजी के फॉयल इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की दीपांशी ने स्वर्ण पदक, हरियाणा की प्राची ने रजत पदक, मणिपुर की ताखेलम्बम मंगेलीबी और तमिलनाडु की आशिता एस जॉयस ने कांस्य पदक हासिल किया।