[Team Insider]: पूर्वी चंपारण (West Champaran) जिले के कल्याणपुर थाना (Kalyanpur Police Station) क्षेत्र के बखरी पंचायत के गोविंद पुर गांव से एक दु:खद घटना सामने आई है। जहां एक वृद्ध व्यक्ति रामजीवन राय को आज यानी 22 जनवरी को सोए अवस्था में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पैक्स अध्यक्ष ने दी थी धमकी
घटना में मृतक के पुत्र शिक्षक अरुण यादव एवं पोती नीलम कुमारी ने अपने बयान में कहा कि बीते 13 तारीख के बखरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चेन्नई यादव हथियार के बल पर उनके घर आकर धमकी दे कर गया है। यहीं नहीं एक लेटर लिखकर दरवाजे पर फेंक कर उसने बोला कि पुराना केस वापस ले लो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।
स्थानीय थाना को की गयी थी शिकायत
मृतक के पुत्र अरुण यादव के अनुसार इस धमकी की सूचना स्थानीय थाना को पहले ही दे दी गयी थी। हालांकि थाना उस समय अध्यक्ष ने इसपर रिस्पांस नहीं लिया। जिसका नतीजे में आज रामजीवन राय हत्या हो गयी। जिसके बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें की इस घटना की सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी संजय कुमार के साथ तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच, जांच में जुट गयी हैं। वहीं गांव वाले काफी आक्रोशीत हैं। वह शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने से रोक रहे हैं और घटनास्थल पर एसपी को बुलावाने की मांग कर रहे हैं। गांव वालों का कहना हैं की अब एसपी के आने के बाद ही यह मामला शांत होगा।