आगामी 23 जून को होने वाले मंदर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अब से कुछ देर पहले रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया । इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। एयरपोर्ट से सीधे मांडर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मांडर विधानसभा रवाना हुए।
रांची हिंसक घटना में मारे जाने वालों के परिजन से मिलने की नहीं मिली इजाज़त
एयरपोर्ट से निकलने के साथ ही मीडिया को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि रांची में हुए हिंसक घटना में जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया था। उन परिवारों से मिलना था। लेकिन प्रशासन और सरकार ने वहां जाने के लिए रोक लगाई हुई, जिससे हम नहीं जा सकते हैं।हालाकि मृतक मुद्दसिर और साहिल के परिजन ओवैसी के समर्थन में रांची हवाई अड्डे पर पोहचे थे लेकिन उन्हें मिलने की इजाज़त नहीं दी गयी थी .ऐसे में जो चुनावी जनसभा होना है उसी के लिए अब सीधे चान्हो रवाना हो गये ।
ओवैसी निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान का चुनाव प्रचार करने पहुंचे
रांची की मांडर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को उपचुनाव होना है। ओवैसी निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान का चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। ओवैसी मांडर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे। औवैसी की चुनावी सभा चान्हो ब्लॉक में है। प्रशासन ने ओवैसी की चुनावी सभा को देखते हुए मांडर और रांची में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं।
यहां बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में देव कुमार धान को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था। बीजेपी की सीटिंग विधायक गंगोत्री कुजूर की टिकट को काटकर देव कुमार धान को मौका दिया गया था। लेकिन बंधु तिर्की से देव कुमार धान हार गया थे। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त होने के बाद उप चुनाव की घोषणा हुई। बंधु तिर्की ने अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस के कोटे से मैदान में उतारा है।