तमाम सियासी विवादों के बीच बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शस्त्री पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी बागेश्वर वाले बाबा के साथ मौजूद थे। वहीं भाजपा सांसद रामकृपाल यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी बागेश्वर वाले बाबा के स्वागत में एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शस्त्री ने बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव को लेकर पूछे गए सवाल का भी करारा जवाब दिया।
‘मन की बात’ नहीं सुनने की 36 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली सजा, TMC सांसद ने किया विवादित ट्वीट
बाबा का तेजप्रताप यादव को जवाब
दरअसल बागेश्वर वाले बाबा के खिलाफ मंत्री तेजप्रताप यादव लगातार बयान दे रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा था कि यदि बागेश्वर वाले बाबा बिहार आकर हिंदू-मुस्लिम करने का प्रयास करेंगे तो उनका विरोध और घेराव किया जाएगा। तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर वाले बाबा का एयरपोर्ट पर ही घेराव करने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने कुछ लोगों की एक टीम भी बनाई थी। हालांकि एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिखा। वही जब बागेश्वर वाले बाबा से तेजप्रताप यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं करता हूँ, मैं सिर्फ हिंदू-हिंदू की बात करता हूँ।