RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिवस के अवसर पर राजधानी राँची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के द्वारा प्रदेश कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृति पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
प्रधानमंत्री का ऑनलाइन संबोधन सुना
विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश कार्यालय के सभागार में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संबोधन को भी सुना गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दीर्घायु होने के कामना के साथ उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
30 लाख हुनरमंद कारीगरों व शिल्पकारों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा सुनिश्चित
‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ योजना पर बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश कार्यालय में उन्होंने पार्टी के उर्जावान साथियों के साथ प्रधानमंत्री जी का संबोधन सुना। उन्होंने कहा कि ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना से परम्परागत कार्यों में लगे कामगारों के कौशल विकास व ऋण सहायता से मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना से लगभग 30 लाख हुनरमंद कारीगरों व शिल्पकारों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों सहित सम्मानित कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे।