प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 सितंबर को बगहा विधानसभा के बड़गांव पंचायत के महादलित बस्ती वार्ड नं-9 में स्थानीय विधायक राम सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का कोई भी गरीब पैसा के अभाव में स्वास्थ्य लाभ से वंचित नही रहे। इस आयुष्मान कार्ड से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य विमा किया गया है। जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को 5 लाख तक का निशुल्क ईलाज हो पाएगा, जिससे गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोग सुगमता पूर्वक स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
विधायक राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह सोच गरीबों के लिए लाभकारी है।और गरीबी मिटाने में भी मदद करेगा।कार्यक्रम में विधायक राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर राम, जिला महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राव,सोशल मीडिया के जिला संयोजक प्रमोद प्रसाद काजु,सह संयोजक नितेश पाठक व अन्य लोग उपस्थित रहें।
पंचायतों में बहाल स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य जांच