बेतिया अंचल कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया है। इस कैमरे के माध्यम से यहां आने जाने वाले लोगों की निगरानी भी की जाएगी। अंचलाधिकारी मोहित राज ने बताया कि अंचल स्तर से निर्गत किए जाने वाले प्रमाण पत्र हेतु कोई सरकारी शुल्क का प्रावधान नहीं है। इसलिए यहां आने वाले नागरिक अपने कार्यों के लिए सीधे अंचलाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए यदि कोई बिचौलिए काम के लिए पैसा की मांग करता है तो उसे नहीं देना है। अंचलाधिकारी ने बताया कि यहां कार्यालय में हमेशा भीड़ लगाने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा ।
इसके लिए बेतिया अंचल के नजारत में आरटीपीएस केंद्र सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। इसके जद में सभी कर्मी आ गए हैं। मोहित राज ने बताया कि परिवारिक सूची प्रमाण पत्र, आश्रित प्रमाण पत्र,अनियोजन प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, क्रीमी लेयर समेत सभी प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से निशुल्क निर्गत किए जाते हैं। अंचलाधिकारी के इस कार्रवाई से अंचल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
BIHAR: DSP स्तर के अधिकारियों का तबादला, देखिए लिस्ट