RANCHI : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर लोग अपने-अपने ढंग से बापू को याद कर रहे हैं। कोई उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा तो कोई स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इधर भाजपा नेताओं की ओर से इस खास दिन पर खादी कपड़ो की खरीदारी की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश सहित क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी अन्य संगठन के लोगो ने राँची के रातू रोड स्थित खादी भवन पहुंचे और स्वदेशी खादी वस्त्रों की खरीदारी की। बाबूलाल मरांडी ने कुर्ता-पजामा की खरीदारी की तो वहीं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने खादी का कुर्ता पजामा खरीदा। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वदेशी की पहचान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ही दी थी जो भारत की संस्कृति को दर्शाता है, उसको अपनाना हमारा दायित्व है।
भारतीय कुश्ती महासंघ को बड़ी राहत.. खेल मंत्रालय ने हटाया बैन, बृजभूषण के करीबी को मिली अहम जिम्मेदारी
खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगा निलंबन वापस ले लिया, जिससे घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन...