बोकारो के सेक्टर-12 के लोहा व्यवसायी विनोद सिंह के सुपरवाइजर भीम सिंह का अपहरण 7 जनवरी को शाम में कर लिया गया है। लेकिन पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने के बजाए विनोद सिंह को गुमशुदगी के लिए आवेदन देने की बात कह दी। मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है। वही लोहा व्यवसाई सेक्टर 12 थाना का चक्कर लगाते रह गए। पुलिस ने कल रविवार को सिटी पुलिस ने राम मंदिर मार्केट से अपहृत भीम सिंह की बाइक लावारिस हालत में देर रात बरामद की है।
पुलिस ने अपहरण के बजाय गुमशुदगी के लिए आवेदन देने का दबाव बनाया
घटना से आक्रोशित लोगों का जमावड़ा रविवार रात तक सिटी व सेक्टर 12 थाना में लगा हुआ रहा। अपहृत भीम सिंह चास थाना क्षेत्र की कुंवर सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। लोहा व्यवसाई विनोद सिंह ने बताया कि भीम सिंह के दोस्त ने उन्हें सूचना दी की भीम का अपहरण अपराधी जयराम प्रसाद, विजय यादव और लाला सिंह के द्वारा कर लिया गया है। विनोद सिंह ने बताया कि 3 माह पूर्व भीम सिंह से अपराधी जयराम के नंबर से रंगदारी की मांग की गई थी। जिसकी ऑनलाइन f.i.r. भीम ने दर्ज कराई थी। विनोद सिंह को शक है की अपराधी भीम की हत्या भी कर सकते हैं। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि अपहरण की जानकारी लोहा व्यवसाई को मिलने के बाद भी सेक्टर 12 थाना पुलिस ने अपहरण के बजाय गुमशुदगी के लिए आवेदन देने का दबाव बनाया।
बेरहमी से मारपीट की, फिर उसे कार में बैठाकर निकल गया
जानकारी के मुताबिक भीम 7 जनवरी को शाम 5 बजे सेक्टर 12 जाने की बात कह कर घर से निकला लेकिन जब वह सेक्टर 12 नहीं पहुंचा तो विनोद सिंह ने उसे फोन से बात की तो जल्द 12 पहुंचने की बात कही लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया जानकारी के मुताबिक वह बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राम मंदिर मार्केट गया था। जिसके बाद बोकारो पुलिस रिकॉर्ड में मोस्ट वांटेड जयराम कार से पहुंचा। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, फिर उसे कार में बैठाकर निकल गया।