बोकारो : जिला के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में अक्षत कलश का गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। साथ ही लोगों को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दिन खुशियां मनाने के लिए निमंत्रण दिया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। नगर भ्रमण के दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंज उठा। सबसे पहले अक्षत कलश को शोभा यात्रा के साथ सेंट्रल कॉलोनी से निकाला गया। जो विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करते हुए माकोली स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। अक्षत कलश की पूजा-अर्चना की गई। मौके पर मकोली सेल कमिटी के अशोक चौहान ने अक्षत कलश यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। साथ ही प्रसाद का वितरण किया।
कार्यक्रम के संयोजक सूरज सिंह राठौर ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व श्री रामलला के दर्शन का न्योता पूजित अक्षत कलश के माध्यम से प्रत्येक परिवार तक पहुंचाया जा रहा है। सभी लोग उस दिन अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं एवं मंदिरों में जाकर पूजा पाठ करें।