[Team Insider] बोकारो के कैम्प टू स्थित सिविल कोर्ट के पास बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर की आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि इस दौरान ट्रांसफार्मर से जोरो से विस्फोट की आवाज आने लगी।
मौके पर अग्निशमन की गाड़ी आग पर काबू पायी
इस दृश्य को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों में भय का माहौल बन गया। वही लोगो ने इसकी सुचना बोकारो स्टील के बिजली विभाग और झारखंड अग्निशमन विभाग को दी। वही इस दौरान पावर कट कर दिया गया । मौके पर अग्निशमन की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन इसे घटना के बाद पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई।
कई सरकारी कार्यालय में बिजली आपूर्ति बाधित
ट्रांसफार्मर के जलने से कोर्ट सहित कई सरकारी कार्यालय में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पता नहीं चला जब ट्रांसफार्मर से विस्फोट की आवाज आ रही थी उन्हें लगा कि शादी ब्याह का माहौल है तो पटाखे फूट रहे हैं लेकिन जब लोग बाहर निकले तो देखा ट्रांसफार्मर में आग लगी हुयी है। और जोर जोर से विस्फोट हो रही जिसे देख कर लोग दर गये ।