पटना के बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को हुए BPSC की 70वीं PT में हंगामा होने के बाद रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद आज आयोग ने 4 जनवरी को 22 सेंटर पर री-एग्जाम लेने की जानकारी दी है। इसके लिए जिला प्रशासन और आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम होगा।
दरअसल, बीपीएससी की संयुक्त प्राथमिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई। इस परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2024 को जारी हुआ था और परीक्षा में 4,83,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 3,25,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा बिहार लोकसेवा आयोग के तहत 2031 पदों पर भर्तियों के लिए हुई, जिनमें 200 पद एसडीएम, 136 पद डीएसपी और अन्य गजेटेड अधिकारियों के पद शामिल हैं।
13 दिसंबर को जब अपने तय समय पर बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी तो पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ समस्याएं हुईं। दरअसल अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मिलने में थोड़ी देरी हुई, इसे लेकर सेंटर पर हंगामा हो गया। इस सेंटर पर करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। हंगामे के चलते बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर के छात्रों की 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया है। इसका छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है और उनकी मांग है कि सिर्फ एक सेंटर पर दोबारा परीक्षा कराने से इसकी निष्पक्षता प्रभावित होगी तो पूरी परीक्षा फिर से कराई जाए। हालांकि बीपीएससी ने ऐसा कराने से इनकार कर दिया है।
वहीं अब 4 जनवरी को आयोग जिला प्रशासन की मदद से री एगजाम कराने जा रहा है। इसको लेकर पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.30 बजे पूर्वा0 से प्रारंभ होगी तथा अंतिम प्रवेश 11.00 बजे पूर्वा0 तक होगा। 11.00 बजे पूर्वा0 के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है। परीक्षा अवधि 12.00 बजे मध्या0 से 02.00 बजे अप0 के बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट), इत्यादि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा व्हाईटनर/ब्लेड/इरेजर ले जाना वर्जित है। उक्त सामग्रियों के उम्मीदवार के पास पाये जाने पर परीक्षार्थी दण्ड/अनुशासनिक कार्रवाई के भागी होंगे, जिसके तहत उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी एवं आयोग की इस परीक्षा एवं आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।