राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोगता हंटरगंज प्रखंड के बरहगांवा में प्रखंड मुख्यालय से 18 गांवों को जोड़ने वाली सड़क और बिहार से जोड़ने वाले सड़क पर पतसुगिया नदी पर अति महत्वपूर्ण पुल का विधि विधान से पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: झारखंड में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, सभी एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश
पुल बनना स्थानीय लोगों का वर्षों पुराना मांग रहा
इस मौके पर भोगता ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस नदी पर पुल बनना यहां के स्थानीय लोगों का वर्षों पुराना मांग अब पूरा होने जा रहा है। इस पुल के निर्माण से हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय से 18 गांव सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। साथ ही आसपास के लोगों को बिहार आना जाना आसान होगा। उन्होंने कहा कि जिले का समुचित विकास हमारी प्राथमिकता है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी और अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी उपस्थित थे।