पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चतरा पुलिस जिले में सक्रिय अफीम तस्करों और नशा खुरानी गिरोह के माफियाओं के विरुद्ध लगातार एक्शन मोड पर है। एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अफीम के उत्पादन और व्यवसाय के काले धंधे में संलिप्त ड्रग पेडलरों पर शिकंजा कसने में जुटी है। इसी कड़ी के तहत सदर थाना पुलिस ने वन विभाग के सहयोग से थाना क्षेत्र के बरैनी पंचायत अंतर्गत बजरमड़ी वनक्षेत्र में तस्करों और माफियाओं के संरक्षण में वन भूमि पर अफीम उत्पादन के नियत से लगाए गए पोस्ते के अवैध फसल को अभियान चलाकर नष्ट किया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: नए वर्ष में झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक आज, इन प्रस्ताओं पर लग सकती है मुहर
हर गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने करीब एक एकड़ में लगे अवैध पोस्ते के फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया। साथ ही आसपास के गांव के ग्रामीणों को गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त नहीं होने की चेतावनी देते हुए तस्करों के हर गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की। अभियान में एएसआई शशिकांत ठाकुर व वन विभाग के कर्मियों समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।