नरकटियागंज के शिकारपुर में नशे में धुत शराबियों ने शिकारपुर थाने के चौकीदार व उसके बेटे पर हमला कर दिया। किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई, इस घटना में दोनों बूरी तरह से जख्मी हो गए। घटना 20 जून की बताई जा रही है। मामले में चौकीदार विक्रम पासवान ने शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है। जिसमे हरदीटेढ़ा गांव के शिव मांझी, बिहारी मांझी, सोहन मांझी समेत अन्य को नामजद करते हुए बताया कि गौनाहा थाना के पचरुखिया चौक से वह अपने घर दहड़वा टोला लौट रहा था। रास्ते में वह शराब बेचने वालों की निगरानी भी कर रहा था। इसी दौरान रास्ते में उक्त लोगों ने उसे देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी। सभी शराब क़े नशे में धुत थे। विरोध करने पर सभी ने लाठी डंडे से चौकीदार की पिटाई कर दी।
सूचना पर बीच बचाव करने पहुंचे उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की और दोबारा दिखने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
घूसखोर थानाध्यक्ष चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, 40 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार