माँ वैष्णो देवी सेवा समिति (Maa Vaishano Devi Seva Samiti) पटना द्वारा दरियापुर गोला ब्रह्मस्थान मंदिर के पास 27 फरवरी रविवार को प्रदेश का पहला नॉन कमर्शियल ब्लड बैंक, माँ ब्लड सेंटर का सीएम नीतिश कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुशिल मोदी ,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी , स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ,विधान पार्षद लल्लन सर्राफ के साथ अन्य लोग शामिल हुए।
मानव कल्याण की पहल
बता दें की माँ ब्लड सेंटर के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश और अन्य अतिथियों ने माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के इस महत्वपूर्ण और मानव कल्याण के पहल की खूब सराहना की और उम्मीद जताई की भविष्य में भी माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार ब्लड सेंटर का संचालन समाज के हित में बिना किसी स्वार्थ के करता रहेगा। साथ ही सीएम ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व० ओ. पी. शाह कि प्रतिमा का अनावरण किया और उद्घाटन का संबोधन करते हुए उन्होंने इस पहल कि तारीफ की और कहा कि इस तरीके कि पहल हमारे समाज के लिए बहुत सार्थक साबित होगी।
सरकार के तरफ से मिलेगा सहयोग
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने रक्त दान करने के बाद कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस प्रकार कि सामाजिक पहल कि बहुत आवशकता है और इसमें सरकार के तरफ से भी हर संभव मदद कि जाएगी। स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि समय पर रक्त प्राप्त होने से हजारों जाने बचाई जा सकती है जिसमें माँ ब्लड सेंटर काफी उपयोगी साबित होगी। कोरोना काल में इस संस्था ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी समाज हितकारी कार्य किये है और सरकार और समाज को काफी सहयोग भी दिया है। वहीं राज्य सभा सांसद सुशिल मोदी ने कहा कि यह शरीर नश्वर है और मानव ल्कल्याण में रक्त और अंगों के दान से बड़ा कोई दान नहीं होता।
समिति कई सालों से रक्तदान के क्षेत्र में कर रही काम
बता दें कि महाराष्ट्र के रक्तवीर प्रकाश नाडर महाराष्ट्र से केवल माँ ब्लड सेंटर अपना 119वां रक्तदान करने आए और उन्होंने बताया कि यह सेवा समिति कई सालों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है इसलिए इन्होने अपना रक्तदान बिहार आ कर करने कि पहल कि ओर बिहार का 22वां राज्य है। जहां ये रक्तदान करने आए है। इसके अलावा सीएम सहायता कोष से प्राप्त रकम कि सहायता से थैलीसिमिया ऑपरेशन से ठीक हुए 11 बच्चों कि तरफ से राहुल नामक एक बच्चा इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुकेश हिंसारिया (ब्लड मैन) भी थे मौजूद
वहीं इस कार्यक्रम के बाद साम 6 बजे से माता का जागरण रखा गया जिसमें जम्मू कटरा माँ वश्नो देवी कि 50 सालों से सेवा कर रहे मुख्य पुजारी अमीर चंद ओर स्वामी हृदयानन्द गिरी ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। साथ ही देश के मशहूर गायकों ने अपने भजनों से भाकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम में संस्था संस्थापक मुकेश हिंसारिया जो कि ब्लड मैन के नाम से मशहूर है, अध्यक्ष सुसिल सुंदरका, सचिव कमलेश सिंह और बाकी सदस्य भी वहां मौजूद रहे।