[Team Insider]: राज्य में कोरोना संक्रमण (COVID19 third wave In Bihar) की तीसरी लहर शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते मामलों के बीच CM Nitish Kumar ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत – सीएम नीतीश कुमार
सीएम ने कहा कि संक्रमितों की ज्यादा संख्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा समीक्षा की गई तथा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।