झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पिछले 10-15 वर्षों से सेवा देने वाले जे टेट सफल सहायक अध्यापक शिक्षक संघ ने झारखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे आचार्य नियुक्ति नियमावली का विरोध कर, उसकी प्रति को जलायी। वहीं सरकार से सहायक अध्यापकों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए सहायक अध्यापकों ने कहा कि दिसंबर 2021 में ही सरकार से वार्ता हुई थी और सरकार ने आश्वासन दिया था कि टेट पास सफल अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Bokaro: पारा शिक्षक जेएमएम ऑफिस का करेंगे घेराव, झारखंड का स्थापना दिवस का करेंगे पुरजोर विरोध
कोई कानूनी अड़चन नहीं
सरकार के एजी ने भी कहा था कि इसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं है। लेकिन साल भर होने को है अब तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और अब आचार्य नियुक्ति नियमावली निकाल रही है जिसके तहत 7:30 घंटे का एग्जाम होने देना पड़ेगा तमाम सहायक अध्यापक इस नियम का विरोध करते हैं। अगर सरकार ने झारखंड स्थापना दिवस से पहले स्थाई नियुक्ति पत्र नहीं दिया तो 13 नवंबर को झामुमो कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के जिला कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे उसके बाद रांची जाकर स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाएंगे।