धनबाद के निरसा अनुमंडल अन्तर्गक्त मैथन ओपी क्षेत्र के कालीपहाड़ी मोड़ के समीप शनिवार की सुबह सरकारी शराब दुकान खोलने आए कर्मियों को स्थानीय महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मामला बढ़ता देख मजबूरन शराब दुकान के कर्मियों ने मैथन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया।
पानी लेने तक के लिए नहीं जा पाते हैं
वहीं महिलाओं ने कहा कि वह यहां पर किसी भी कीमत पर शराब की दुकान चलने नहीं देंगे। इसके अलावा कोई भी दुकान खोलें हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है। शराब दुकान जब से खुला है हम लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पानी लेने तक के लिए नहीं जा पाते हैं। साथ ही साथ असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। हम लोगों को हर समय भय बना रहता है कि पता नहीं कब क्या हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : Ranchi: डेंगू का 552 घरों में लार्वा, मेयर ने युद्ध स्तर पर फॉगिंग कराने का दिया निर्देश
मनचलों द्वारा शराब के नशे में चलाया गया था गोली
ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने फिलहाल शराब दुकान को बंद करने की सलाह दी उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही शराब दुकान से शराब लेने के बाद कुछ मनचलों द्वारा शराब के नशे में गोली चलाया गया था। यह तो वहां के लोगों की किस्मत अच्छी थी की गोली किसी को नहीं लगी अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। विरोध करने वालों में जायदातर महिलाएं उपस्थित थी।