राजधानी पटना के बख्तियारपुर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां गोल्ड लोन के नाम पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी कर ली गई है। यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की माधोपुर शाखा में पिछले कई महीनों से कुछ बैंककर्मी और वेल्युअर की मिलीभगत से यह खेल चल रहा था। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवशंकर ने बख्तियारपुर थाने में 150 ग्राहक और 2 गोल्ड वेल्युअर के विरुद्ध धोखधड़ी का केस दर्ज कराया है।
150 ग्राहकों ने बैंक को लगाया 4.94 करोड़ का चूना
यहां नकली को वेल्युअर द्वारा असली सोना का सर्टिफिकेट दे दिया जाता था। इस तरह 150 ग्राहकों ने बैंक को 4.94 करोड़ का चूना लगा दिया। मामला तब उजागर हुआ जब कर्ज नहीं लौटाने पर गिरबी रखे जेबरात की वैल्यु निकालने के लिए मशीन से इसकी जांच की गई। जांच में अधिकतर जेबरात काफी कम कैरेट (शुद्धता) के निकले। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, ग्राहकों को बार-बार कहा गया। लेकिन, उन्होंने लोन चुकता नहीं किया। वहीं, वेल्युअर भूमिगत हो गए हैं। बताया जाता है कि वेल्युअर ने ही लोगों को नकली के बदले असली का सर्टिफिकेट देने का प्रलोभन दिया और बदले में मोटी रकम वसूली। इधर, केस दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। साथ ही, ऐसी घटना अन्य बैंकों में भी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।