[Team insider] विश्व हिंदू परिषद, बजरंग सहित अन्य संगठनों ने शुक्रवार को रुपेश पांडे और हर्ष हत्याकांड को लेकर गुमला जिला बंद का आह्वान किया। इसे लेकर शुक्रवार की सुबह विभिन्न संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता गुमला में सड़कों पर उतरे और टावर चौक के समीप गोलबंद होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वाहनों का भी आवागमन रहा ठप
वहीं सरकार को चेतावनी देते हुए युवाओं ने कहा कि जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, अन्यथा यह जन आक्रोश बढ़ता जाएगा। वहीं मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने गुमला बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। समाचार लिखे जाने तक गुमला के अधिकांश दुकानें बंद थी। वहीं वाहनों का भी आवागमन ठप रहा।
पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आई
सभी लोगों ने विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत बंद का समर्थन किया है। बंद को लेकर गुमला पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आई। वहीं सूचना के अनुसार गुमला के कई जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जाम भी किया गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन 2 युवाओं के हत्या को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों में रोष का माहौल देखा जा रहा है।