नरकटियागंज में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के कार्य में लगे पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मियों के लिए प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस एक दिवसीय शिविर की शुरुवात प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार के स्वास्थ्य जांच से की गई। इसके उपरांत सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों का चिकित्सकों ने शारीरिक परीक्षण किया। बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर जांच शिविर लगाया गया था। इस दौरान बारी बारी से सभी कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।
वहीं आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवा भी दिया गया। हालांकि जांच के दौरान सभी कर्मी बिल्कूल स्वस्थ्य पाए गए। शिविर में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार पांडेय, डॉ. सूरज कुमार, डॉ. तरन्नुम बेगम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोनम सिंह, प्रयोगशाला प्राधौगिकी देव प्रकाश आर्य, परिचारी इमामुल होदा ने कर्मियों का जांच किया। एलएसबीए के प्रखंड समन्वयक राम विनय प्रसाद ने बताया कि जिन पंचायतों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू हुआ है, उन्हीं पंचायतों के करीब 90 कर्मियों के स्वास्थ्य का जांच कराया गया है। इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक राहुल कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर राम, विजय प्रसाद, मुकेश ठाकुर, मुकेश पटेल, रवि तिवारी, विनोद कुशवाहा, शिव कुमार के अलावा सभी स्वच्छता कर्मी शामिल थे।
छपरा में महापौर रागनी कुमारी और नगर आयुक्त सुमित के द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन