झारखंड के युवाओं को अब 25 देशों में नौकरी मिलेगी, दरअसल राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने तीन विदेशी कंपनियों के साथ एमओयू किया है। इस समझौते के तहत झारखंड के युवा जापान, सऊदी अरब समेत अन्य देशों में नौकरी कर सकेंगे।
सऊदी अरब की कंपनी ईएफएस फैसिलिटी सर्विसेज की कंपनी प्रतिनिधि नसरीन ने बताया कि ‘कंपनी का हेड क्वार्टर दुबई में है, लेकिन सऊदी अरब समेत 25 देशों में कंपनी नौकरी देने का काम करती है। इन कंपनियों में युवकों के साथ महिलाओं को भी नौकरी दी जाती है, तकनीकी, हाउसकीपिंग और सुरक्षा सर्विसेज में नौकरी मिलती है, जिसमें दुबई के हिसाब से 1000 से 2000 रियाल तक की सैलरी दी जाती है, इंडियन करेंसी में सैलरी कई हजार रूपए हैं।’
वहीं स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार का कहना है कि ‘कौशल विकास योजना के तहत झारखंड के हजारों बच्चों को लाभ मिल रहा है, 40 ट्रेंड में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिसमें आईटीआई के बच्चे भी शामिल हैं। आगामी दिनों में विभाग के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा, युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आज विदेश की 3 कंपनियों के साथ झारखंड की JMM सरकार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें जापान, सऊदी अरब समेत एक अन्य देश का भी नाम शामिल है।’