बिहार में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है इसपे कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने पहल शुरु की है। इसके बाद भी इसपर किसी तरह का रोक नहीं लग पा रहा है। सड़क हादसे की सबसे बड़ी वजह है हाई स्पीड। जिसमें एक गलती की सजा दूसरे को मिलती है। ऐसा ही एक मामला सिवान से आ रहा है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौ’त हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रुप से घायल है।घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया चट्टी का बताया जा रहा है।
बता दें कि सिवान में दो बाइक की भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें तीन लोगों की मौ’त हो गई। तीनों में दो युवक और एक युवती शामिल है। वहीं एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गई है। जिसका इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा बाइक अनियंत्रित होने की वजह से हुआ। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और घटना की जांच में जुट गई है।
पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के समय सारणी में की बदलाव, देखें लिस्ट