’22 जनवरी को रामलला आएंगे तो 24 जनवरी को हमारे जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार आएंगे।” जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 22 को जहाँ राम आ रहे है वहीँ 100 साल पूरे होने पर हमारे जननायक,हमारे कर्पूरी बिहार आ रहे हैं। वैसे तो 24 जनवरी को ये आयोजन पटना के वेटेनरी कॉलेज मैदान में होगा, लेकिन कर्पूरी तो जननायक हैं, इसलिए बिहार के घर घर में उनका आगमन होगा। नीरज कुमार से ये पूछने पर कि कौन से कर्पूरी आ रहे हैं तो कुमार ने कहा कि नहीं पहले वाले ही कर्पूरी आ रहे हैं। बता दें कि जदयू के द्वारा लगातार ये कहा जाता रहा है कि सीएम नीतीश कुमार इस ज़माने के कर्पूरी हैं, दूसरे कर्पूरी ठाकुर हैं। नीरज कुमार ने कहा कि यही जन-जन का नारा है कि हमारे कर्पूरी आने वाले हैं और अब हर घर राम के बाद कर्पूरी भी आएंगे। नीरज कुमार से ये पूछने पर कि क्या वो राम को नहीं मानते, जो कर्पूरी की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम भी राम को मानने वाले हैं। ये तो अच्छी बात है। राम आएंगे तो हमारे कर्पूरी आएंगे। हमलोग कर्पूरी की विरासत को मानने वाले है।
इन सब के अलावे नीरज कुमार से असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल के हाल में दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो नीरज कुमार ने कहा कि अरे वो फ़ालतू आदमी है। जहां राम का मंदिर बन रहा है, वहां से 25 km दूर मस्जिद भी तो बन रहा है। हम मजार और मुहर्रम में जाते है। राम है तो रहीम है। इन सब की बातों पर ध्यान मत दीजिए। यह सब आरएसएस का पॉलिटिकल एजेंट है। बता दें कि बदरुद्दीन अजमल ने हाल में ये बयान दिया था कि 20-26 जनवरी के बीच मुसलमान बाहर न निकले, BJP उनके साथ कुछ भी गलत कर सकती है क्योंकि BJP मुसलमानों से नफरत करती है।
वहीँ दूसरी ओर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार से बंगाल में हुए ED हमले के सन्दर्भ में पूछा गया कि क्या बिहार में भी ED पर हमला हो सकता है! तो उन्होंने कहा कि बंगाल की बात दूसरी है, पर बिहार में ऐसा कभी नहीं होगा। हम कानून का सम्मान करने वाले हैं। व्यवस्था के अनुसार ही चलते हैं। लेकिन एक बात अवश्य है कि मोदी जी से प्रेरित ED की टीम ने अभी तक 5023 लोगों के यहाँ छापा मारा है, जिसमे से केवल 23 ही दोषी सिद्ध हुए हैं। इसलिए मोदीजी से यही कहूँगा कि व्यक्तिगत रंजिश को लेकर सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग न करें।