देश में एसिड अटैक की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, इसको रोकने के लिए कानून भी बने पर ना सजा हो रही है ना ही ए’सिड अटैक रुक रही है। ऐसा ही एक मामला पूर्वी चंपारण से आ रहा है। जहां प्रेम-प्रसंग में असफल युवक ने प्रेमिका सहित उसके पूरे परिवार पर एसिड अटैक कर दिया। जिसमें पति-पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
PPU में आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, 1.20 लाख सीटों के लिए होगा नामांकन
पती-पत्नी समेत दो बच्चे हुए घायल
मामला चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 का हैं। जहां रमन पासवान का पूरा परिवार रात में छत पर सो रहा था, रात के करीब 1 बजे एक युवक ने आकर पूरे परिवार पर ए’सिड डाल दिया। इस घटना में रमन उसकी पत्नी शीला और उसके दोनों बच्चे झुलस गए। जिसके बाद उनकी आवाज से सुनकर आसपास के लोग मौके से जुट गए और आनन-फानन में इन लोगों को चकिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
आरोपी प्रेमिका से कर चुका है कोर्ट मैरिज
बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम भगत सिंह बताया जा रहा है, जो साहेबगंज थाना क्षेत्र के बलथी- गिद्दा का रहने वाला है। जिसका प्रेम-प्रसंग रमन पासवान की पत्नी शीला देवी से था। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। इसके बावजूद शिला अपने पति के साथ रहती थी। जो युवक को पसंद नहीं था। आरोपी महिला को अपने घर ले जाना चाहता था जिसके लिए वो रमन के घर आकर सारी बाते बताई और उसे शादी के पेपर भी दिखाए। जिसके बाद रमन और आरोपी के बीच मारपीट हुई, इस दौरान शीला ने भी अपने पति का साथ दिया।
जिससे आहत होकर युवक ने रात के अंधेरे का फायदा उठा कर रमन के परिवार पर एसिड अटैक कर दिया। जिसमें रमन, शिला और उसके दो बच्चे झुलस गए। इस घटना के बाद महिला का बयान दर्ज किया गया है, इस घटना को लेकर चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया है कि जख्मी महिला का बयान लिया गया है।। उसने महेश भगत के साथ प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार कर लि है। वहीं शीला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।