[Team Insider] बीते 23 दिसंबर को सोनारी थाना क्षेत्र के साईं मंदिर चौक के समीप कारोबारी गणेश सिंह की गाड़ी पर बम से हमला किया गया था। जिसका मंगलवार को जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा किया है और इस मामले से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दूसरे राज्यों में भी है मामला दर्ज
जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए सज्जाद उर्फ टाडा कुख्यात अपराधी रहा है और दूसरे राज्यों में भी उसके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा ,315 बोर का कारतूस, 20 ग्राम विस्फोटक और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
5 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में शाहिद खान,दस्तगीर आलम ,सज्जाद उर्फ टाडा ,अहमद रजा और नीरज प्रसाद और पिंटू शामिल है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided