[Team insider] आईजी प्रोविजन बिहार के द्वारा गठित टीम बोकारो पहुंचीं। बिहार में गिरफ्तार बोकारो के शराब कारोबारी अनिल सिंह के घर दफ्तर और फैक्ट्री समेत अन्य उनके ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया। बतादें की जमुई न्यायालय से सर्च ऑपरेशन जारी किया गया था। गठित 15 सदस्यीय टीम में बोकारो, उत्पाद विभाग पटना और जमुई की टीम भी शामिल रही। बिहार से आयी टीम के मुताबिक अनिल सिंह के के अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी साक्ष्य जुटाया जा रहा हैं।
आईजी प्रोविजन ने 12 मामलों में जांच का दिया आदेश
टीम के मुताबिक शराब कारोबारी अनिल सिंह के खिलाफ जमुई जिले में 12 अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। आईजी प्रोविजन ने 12 मामलों में जांच का आदेश दिया है। उसी के लिए गठित टीम जांच करने बोकारो पहुंची, जहां कोआपरेटिव कालोनो स्थित उनके आवास, बालीडीह बियाडा क्षेत्र के ओम बाटलिंग प्लांट में भी सर्च अभियान चलाया।
पूरे टीम का नेतृत्व एसडीपीओ जमुई कर रहे थे
हलांकि टीम को खास कोई सफलता नहीं मिली है। टीम में जमुई सदर एसडीपीओ राकेश कुमार समेत कई अधिकारी शामिल रहे। पूरे टीम का नेतृत्व एसडीपीओ जमुई कर रहे थे। सभी अधिकारी मीडिया से बचते रहे तथा एक दूसरे को जिम्मेदार बताते रहे।