[Team Insider] प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समाज के कमजोर वर्गों को किफायती आवास प्रदान किया जाता है। पीएम आवास को लेकर ताज़ा मामला गढ़वा जिले का सामने आया है। जहा ऐसे कई लाभुक पैसे निकालकर आवास नहीं बना रहे हैं। आब ऐसे लोगो को थाने के माध्यम से नोटिस दिया जा रहा है।
थाना के माध्यम से पीएम आवास बनाने का दिया गया निर्देश
गढ़वा जिले में जहां सैकड़ों की संख्या में पीएम आवास लाभुकों की स्वीकृत हुए हैं । लेकिन लाभुक राशि को निकाल कर आवास नहीं बना रहे हैं। डंडई प्रखंड में थाना के माध्यम से पीएम आवास बनाने का निर्देश दिया गया है।गढ़वा जिला का यह है डंडई प्रखण्ड मुख्यालय और यंही से इस प्रखण्ड के कार्यो का संचालन किया जाता है। अभी यह प्रखण्ड इसलिए चर्चा में आया क्योकि पीएम आवास बनाने वाले 317 लोगो को बीडीओ ने थाना के माध्यम से नोटिस भेजा है कि या तो आवास बनाए नही तो प्राथमिकी भी दर्ज होगी।
प्रथम क़िस्त लेकर लाभुक आवास नही बना रहे
इस प्रखण्ड में आवास के प्रथम क़िस्त लेकर लाभुक आवास नही बना रहे है। सरकार से लिये पैसे को खर्च भी कर दिए। इस प्रखण्ड में लगभग सवा करोड़ की पीएम आवास की निकासी कर ली गई है। इस मामले पर नोटिस मिलने के बाद डंडई प्रखण्ड में हड़कंप मच गया है लोग अब प्रखण्ड कार्यालय पहुँच कर आवास बना लेने की दलील दे रहे है ऐसे ही एक लाभुक से मुलाकात हमलोगों की हुई जिसमें बताया कि 20 हजार खर्च हुआ है बाकी रुपये को हमलोग रखे हुए है गलती हुई है हमलोग जल्द से जल्द आवास बना लेंगे।
घर बनाए नही तो कार्यवाई होगी
पूरे वितीय वर्ष की बात करे तो लगभग 4300 पीएम आवास लिए गए थे। जिसमें मात्र ऐसे 317 लोग ही है जो अभी तक आवास को पूर्ण नही किये है। बीडीओ ने कहा कि ऐसे लोगो को हम नोटिस भेज रहे है। घर बनाए नही तो कार्यवाई होगी। वंही डीडीसी ने बताया कि पहले पीएम आवास में जिला पिछड़ा हुआ था लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है हम लोगो से अपील करते है कि यदि पीएम आवास के रुपये निकाले है तो उसका उपयोग जरूर करें नही तो कार्यवाई होगी।