[Team Insider] झारखंड के हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। तो वहीं कई ऐलान किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कई चीजों को बहुत करीब से देखा है,कई चीजों का अनुभव भी मिला,चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से हो या शहरी क्षेत्र के लोगों से हो या वह व्यापारी हो। यह 2 साल हम सबको बहुत ही प्रभावित किया है।इन 2 सालों में पूरी दुनिया थम सी गई थी। लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उस समय यही एक उपाय था कि सब लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे। तभी हम सुरक्षित रह पायंगे।
राज्य की सरकार राज्य की करती है चिंता
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण आज भी हमारे साथ साथ चल रहा है। आज भी या खत्म नहीं हुआ है और आज भी इस वैश्विक समस्या को देखते हुए हम लोगों ने इस 2 साल को सावधानीपूर्वक पार करने का प्रयास किया है ।इस 2 साल में हर व्यक्ति हर वर्ग के, हर संस्था के लिए चुनौती भरा रहा है। राज्य की सरकार पूरे राज्य की चिंता करती है। राज्य कैसे चले, राज्य के रहने वाले जनमानस कैसे सुरक्षित रहें,किसान कैसे सुरक्षित रहे, मजदूर कैसे सुरक्षित रहे, व्यापारिक प्रतिष्ठान कैसे चल पाए। इंसान तो इंसान जानवरों के प्रति भी सरकार की जिम्मेवारी बनी रहती है।
पूरा राज्य घरों में था बंद,योजना बना रही थी सरकार
वैश्विक महामारी के दौरान इन 2 सालों में सरकारी महकमे , पूरी कार्यपालिका जहां पूरा राज्य घरों में बंद था। हाट ,बाजार, मोटर कार, सब बंद था। हम सभी घरों में रहकर इस वैश्विक महामारी गुजरने का इंतजार कर रहे थे। उस समय यह सरकार इस राज्य के जनमानस के लिए कार्य योजना करने के चिंतन मंथन में लगी हुई थी। वंही जैसे ही हम लोगो को थोड़ा मौका मिला। इस राज्य के लिए जो योजना बनाइ थी।उसको धरातल पर उतारने का तेजी से प्रयास किया। डेढ़ साल लगभग सभी हाथ पर हाथ धर के बैठने को मजबूर थे। तेजी से शहर से लेकर गांव तक हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया है और स्थापना दिवस के दिन से आपका अधिकार,आपका सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। उंन्होने कहा कि आज उन जगहों पर भी सरकार की नजरें पहुंची है। जिसकी कभी लोगों को उम्मीद नहीं थी। सरकार के पदाधिकारी आज हर एक गाँव तक पहुंची है। हमारे पदाधिकारी, हमारे जनप्रतिनिधि विधायकगण, मंत्री,सब लोग कोई बैलगाड़ी से तो, कोई मोटरसाइकिल से तो कोई ट्रैक्टर से,साइकिल से ग्रामीणों के दरवाजे तक योजना को पहुंचा रहे हैं।
कई योजनाओं की दी सौगात
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों को कई योजनाओं की सौगात दी है। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और वैसे राशन कार्डधारी जो मोटरसाइकिल और स्कूटर का इस्तेमाल करते है। उन्हें पेट्रोल के लिए 25 रुपये प्रति लीटर की दर से राशि उपलब्ध कराने का ऐलान शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि का बुरा असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार पर पड़ा है। पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण किसान अपनी फसल बेचने बाजार तक नहीं जा पाते है।ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है कि राशन कार्डधारी जो अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं।उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की दर से राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।यह योजना 26 जनवरी से शुरू होगी।इसके तहत एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक की अनुदान राशि ले सकेगा।
सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने में माहिर : भाजपा
जबकि मुख्यमंत्री के ऐलान को प्रमुख विपक्षी दल भाजपा नहीं झूठ का पुलिंदा करार दिया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि करोड़ो रूपये वर्षगाँठ के जश्न पर सरकार ने खर्च करके जनता को फिर से गुमराह किया है। यह सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने में माहिर है। झूठे वायदे और वायदों से मुकरना इस सरकार की नीयत और नीति में शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की लूट,पंचायत स्तर तक फैले भ्रस्टाचार, सड़क , बिजली, पानी ,चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की जर्जर स्थिति पर सरकार मौन साध कर बैठी है।जेपीएससी में हुए भ्रस्टाचार की पराकाष्ठा को सरकार जस्टिफाई करती है। बलात्कार और उग्रवाद की बढ़ती घटनाओं पर सरकार चूप्पी साध लेती है।
युवाओं पर बेरहम रहने वाली सरकार
धान के बकाये पैसे,पूरे राज्य में क्रय केंद्रों की कमी,किसानों के ऋण माफी के वादों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। युवाओं पर लाठी बरसाने वाली सरकार,छठ,दीपावली ,दशहरा पर्व में भी युवाओं पर बेरहम रहने वाली सरकार को बताना चाहिये कि प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी ,बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ। संविदाकर्मियों, सहायक पुलिसकर्मियों, पंचायत सचिव,अभ्यर्थियों,सहित अन्य रद्द नियुक्तियों पर भी सरकार के मुखिया मौन रहे।उन्होंने कहा कि कोरोना जांच मशीन खरीद नही हो रही,पेट्रोल डीजल पर वैट घटा नही और फिर से नई घोषणाओं के साथ जनता को छलने की तैयारी हो रही। बेरोजगारी भत्ता ,किसान ऋण माफी की तर्ज पर पेट्रोल डीजल में छूट भी नियमो और पाबंदियों,शर्तों के मकड़जाल में फिसड्डी साबित होगी। उन्होंने कहा सरकार नियोजन नीति पर भी जनता को भ्रमित करके रखी है।