हम के संरक्षक जीतन राम मांझी इन दिनों सीएम नीतीश को लेकर काफी सॉफ्ट नजर आ रहे है। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की भी खुलकर तारिफ करते नजर आ रहे है। जीतन राम मांझी ने एक्स पर ट्वीट कर के के पाठक के काम की सराहना की, वहीं उनकी आलोचना करने वाले पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि के के पाठक की आलोचना करने वाले लोग दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यंकों के विरोधी है वह नहीं चाहते कि गरीब के बच्चे पढ़े और आगे बढ़े।
सांसद ‘ललन सिंह’ बन रहे JDU-RJD और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग में ‘दीवार’?
पाठक के विरोधियों पर मांझी का हमला
एक्स पर ट्वीट कर जीतन राम मांझी ने कहा कि “के.के.पाठक का विरोध करने वाले गरीब, दलित,अल्पसंख्यक विरोधी है। क्योंकि सरकारी विद्यालयों में अधिकांश इन्हीं तबके के छात्र/छात्रा,खास कर भुंईयां/मुसहर तबके के विद्यार्थी ही पढने आते हैं। अब दलित,गरीब,अल्पसंख्यक विरोधी थोड़े ना चाहेंगें की ये तबका पढ़े”