JAMSHEDPUR : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काशीडीह हाई स्कूल के 90 छात्रों ने नेशनल मेटालर्जी लेबोरेटरी का दौरा किया। नेशनल मेटालर्जी लेबोरेटरी में 188 छात्रों के साथ इस कार्यक्रम का संचालन किया। छात्रों ने नेशनल मेटालर्जी लेबोरेटरी की कार्य संस्कृति देखी और सीखा कि वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य कैसे किए जाते हैं। छात्रों को बताया गया कि लैब में कैसे काम होता है। हरेक चीज को उन्होंने बारीकी से देखा और जानकारी हासिल की। कमलेश ओझा, दीप्ति रानी मिश्रा, शशिकला और संतोष के साथ अटल टिंकरिंग क्लब के तहत इस दौरे का संचालन किया गया।
पटना से जमशेदपुर के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू.. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बिहार राजपथ परिवहन निगम द्वारा मंगलवार को पटना जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू की गई। इसका शुभारंभ परिवहन मंत्री शीला...