झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक ओर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए महआ माजी ने कहा कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं और वे रांची को मेट्रो सिटी बनाना चाहती हैं। इसके अलावा वे सीपी सिंह के काम से नाराज हैं।
दरअसल जब महुआ माजी ने पूछा गया कि क्या आपको नहीं लगता कि आपको सबसे हॉट और टफ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, इसे लेकर महुआ माजी ने कहा कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं। उनका राज्यसभा सांसद का अभी 4 साल का कार्यकाल बचा हुआ है, अगर वे चाहतीं तो आराम से उसे पूरा कर सकती थीं लेकिन उन्होंने अपने शहर और राज्य को संवारने का सपना देखा, जिसे वे हर हाल में पूरा करना चाहती हैं और यही वजह है कि जब पार्टी ने उन्हें रांची सीट से विधानसभा चुनाव लड़वाने का फैसला किया तो वे इसके लिए तुरंत तैयार हो गईं।
महुआ माजी ने ये भी बताया कि सीपी सिंह के कामकाज से वे संतुष्ट नहीं हैं, उन्होंने कहा कि राजधानी की जनता परेशान है, विशेष रूप से जब बारिश होती है तो शहर की स्थिति नाले के जैसी हो जाती है। मधुकम समेत रांची के कई इलाके बारिश की वजह से होने वाले जल-जमाव के कारण बद से बदत्तर हो जाते हैं, यहां तक कि लोगों के घरों में तक गंदा पानी घुसने लगता है। अगर मैं यहां से जीत गई तो इन सभी चीजों पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा।’