नालंदा में यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक आग लग गई। जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद बस में सवार यात्री बस से कूद कर अपनी जान बचाई। यह बस बिहारशरीफ से नवादा जा रही थी। उसी दौरान चोरसुआ गांव में पुल पर चढ़ते ही अचानक बस से धुआं निकालना शुरू हो गया। धुआं निकलता देख चालक ने बस को रोक दिया और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। आग देख बस में सवार सभी यात्री भी अपनी जान बचाकर बस से बाहर निकले। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और धू-धू कर बस जलने लगी। बस में आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided