RANCHI : राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नम्बर 3 स्थित एक अपार्टमेंट में प्राईवेट गार्ड की ह’त्या कर दी गई। घटना देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी शुभांशु जैन, हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह दलबल के साथ पहुंचे। एसएसपी किशोर कौशल को भी घटना की जानकारी दी गई। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश सिटी एसपी को दिया। सिटी एसपी के निर्देश पर देर रात में ही हटिया डीएसपी और तुपुदाना थाना प्रभारी ने छापेमारी शुरू की। आधा दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी संजय को 4 घंटे के अंदर एक घर से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने धारदार हथियार से गार्ड के सिर पर वार कर ह’त्या कर दी। गार्ड विद्यानंद शर्मा मधुकोड़ा पेट्रोल पम्प के पास का रहने वाला है। आरोपी ने गार्ड की ह’त्या क्यों की इसकी पुलिस पूछताछ कर रही है।