[Team Insider]: नए साल में नीतीश कैबिनेट (Nitish cabinet) की आज पहली बैठक होगी। पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat) सभागार में सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी। बीते मंगलवार को भी यहीं कैबिनेट की बैठक हुई थी। उससे पहले वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) में बैठक की गई थी। कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
पिछली कोरोना लहर में वर्चुअली हुई थी कैबिनेट की बैठक
2021 में कोरोना लहर (Corona wave) के दौरान नीतीश कैबिनेट (Nitish cabinet) की वर्चुअली बैठक हुई थी। इस बार हालात कुछ बेहतर हैं, इसलिए मुख्यमंत्री सचिवालय में बैठक हो रही है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री के जनता दरबार (janta darbar) में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसे बंद कर दिया गया है। ऐसे में कैबिनेट की इस बैठक के बाद हो सकता है कि मुख्यमंत्री अन्य बैठकें वर्चुअली ही करें।