सब्जी डिलिवरी के आड़ में हो रही शराब तस्करी का हुआ खुलासा, पत्ता गोभी के बोरी के नीचे छुपाकर रखी गई थी नकली शराब
CHATRA : चतरा में दिवाली से पूर्व इंटरस्टेट शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जिले के एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने शहर के जताराहीबाग देवी मंडप के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सब्जी डिलिवरी के आड़ में हो रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वैन में लोड पत्ता गोभी के बोरी के नीचे छुपाकर रखे गए विभिन्न शराब कंपनियों के 81 कार्टून में बंद करीब दो हजार बोतल नकली अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में शामिल एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जबकि एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। बरामद शराब में मेडॉल्स नंबर1 और इंपिरियल ब्लू नामक कम्पनी के हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बरामद शराब की खेप को तस्करों के द्वारा सब्जी डिलीवरी के नाम पर ड्राई स्टेट बिहार में डिलीवरी देने की योजना थी जिसे समय रहते पुलिस की टीम ने सफल कर दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक अभीरक्षा के लिए उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं शराब तस्करी के सिंडिकेट के खुलासे को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।