बिहार पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसको लेकर कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है। इसी कड़ी में नया मामला अरवल से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक रेड लाइट एरिया में छापेमारी की है। पुलिस ने वहां से जबरदस्ती जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली जा रही सात लड़कियों को मुक्त कराया है।
बाबा बागेश्वर ने फिर की हिंदू राष्ट्र की बात, कहा जल्द होगी हिंदू राष्ट्र की घोषणा
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया उड़ीसा की लड़कियों को रखा गया है। उनके साथ मारपीट कर जबरदस्ती जिस्मफरोशी करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने एक टीम गठित की जिसने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को मिली सूचना सच निकली, पुलिस ने रेड लाइट एरिया से सात लड़कियों को बरामद किया। फिलहाल सभी लडकियों से पूछताछ की जा रही है। यह छापेमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि छापेमारी में 7 लड़कियां पाई गई है। सभी को सदर थाने में बाल संरक्षण इकाई की टीम के द्वारा पूछताछ एवं सत्यापन किया जा रहा है। मामले की जांच हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।