कोरोना कई देशों में फिर से पांव पसार रहा है। चीन की स्थिति भयावह है। भारत देश की स्थिति अभी कंट्रोल में है झारखंड पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन एक महीने बाद कोविड का एक नया मरीज मिला है। जिसके बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। नई सब वैरीएंट BF.7 से संक्रमण का खतरा रोकने के लिए संदिग्ध की टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। खासकर हवाई अड्डों पर सैंपल टेस्टिंग की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई है। वहीं सदर अस्पताल सहित कई जगहों पर सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है।
गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है। सभी की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है। एयरपोर्ट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और सभी एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया गया है। संक्रमित मरीज पाए जाने पर उनका इलाज और प्रोटोकॉल के हिसाब से आइसोलेशन में भी रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी भी जिला में दे दी गई है। RTPCR और रेंट जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, मानव बल दवाएं और अन्य चीजों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले तमाम उपकरणों की जांच करने का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: क्रिसमस के मौके पर सड़कों में सेंटा क्लाज, लोगों में बांटा चॉकलेट और गिफ्ट
अस्पतालों में 27 दिसंबर को किया जाएगा डेमो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने निर्देश दिया है। कि देश के सभी राज्यों में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इसी निर्देशानुसार राज्यभर में सभी अस्पतालों में 27 दिसंबर को डेमो किया जाएगा। जिसमें राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित खतरे को लेकर कितना तैयार है। इसकी जांच होगी।