राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में शनिवार को इंटरनेट सेवा अचानक बंद हो गई। जिसके बाद मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान रहे। वहीं इंटरनेट ठप होने की वजह से उनका कोई भी टेस्ट नहीं हो पाया। एक्स रे जैसी महत्वपूर्ण सेवा भी प्रभावित हुई। जिसके कारण मरीजों की लंबी लाइन लग गई। वहीं काम नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ड्यूटी में तैनात स्टाफ ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ। इस तरह की समस्या कोई नया नहीं है।
इस साल तीसरी बार ऐसी समस्या से गुजरना पड़ा
इससे पहले भी इस साल दो बार ऐसी समस्या से गुजरना पड़ा था। 5 मई को भी इंटरनेट सेवा अचानक बंद हो गई थी, दोपहर करीब 3:00 बजे से ही रिम्स में इंटरनेट सेवा हो गई जिसके बाद मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। इसके अलावा मरीजों की जांच में भी असुविधा हुई थी। एक्स रे जैसी महत्वपूर्ण सेवा भी प्रभावित हुई थी।
इससे पहले भी 29 जनवरी को रिम्स में सर्वर डाउन हो गया था। सुबह से ही रिम्स में इंटरनेट व्यवस्था दोपहर तक बाधित रही। तब करीब 5 घंटे तक सर्वर डाउन रहा था। इसके कारण मरीजों की पर्ची काटने से जांच तक का काम प्रभावित रहा था।
झारखंड, बिहार और बंगाल से हर दिन आते है 2500 मरीज
हॉस्पिटल में हर दिन इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में झारखंड, बिहार और बंगाल से 2500 के करीब मरीजों का आना होता है। इसके अलावा टेस्ट से लेकर सैंपल कलेक्शन, टेस्ट की पर्ची, रिपोर्ट सबकुछ इंटरनेट से ही काम होता है। ऐसे में पूरा सिस्टम केवल एक नेटवर्क के भरोसे है। जबकि इसे लेकर स्टाफ ने पहले भी प्रबंधन को अवगत कराया था। वहीं एक अल्टरनेट इंटरनेट आप्शन की व्यवस्था करने की मांग भी की थी। फिर भी प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। इस वजह से आए दिन इंटरनेट ठप रहता है। जिससे कि स्टाफ से लेकर मरीज सभी को परेशानी झेलनी पड़ती है।