सुबे के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स में इलाजरत दो कैदी के फरार होने के बाद रांची पुलिस रेस हो गई है। जिसके बाद मंगलवार को रिम्स के कैदी वार्ड का निरीक्षण करने एसएसपी और सदर डीएसपी रिम्स पहुंचे। निरीक्षण के बाद एसएसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया। वहीं एसएसपी रिम्स कैदी वार्ड में जो कमियां है उन कमियों को निरीक्षण करने और उन्हें दूर करने को लेकर अधिकारी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें : Ranchi: रिम्स के कैदी वार्ड से बाथरूम का ग्रिल तोड़ कर दो कैदी फरार, मचा हड़कंप
भागे हुए कैदी को ट्रेस करने में अब तक नहीं मिली है सफलता
दरअसल हजारीबाग और गुमला से लागे गये दो कैदी शनिवार देर रात करीब 12 बजे रिम्स से फरार हो गये थे। कैदियों को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था। दोनों कैदी मौका मिलते ही ग्रिल तोड़कर फरार हो गये थे। हालांकि पुलिस ने अभी तक भागे हुए कैदी को ट्रेस करने में सफलता नहीं पाई है पुलिस का कहना है बाथरूम के पीछे से जब कैदी भागे वहां सीसीटीवी ना होने के कारण कैदियों को ट्रेस करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है फिर से इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर एसएसपी ने कई दिशा निर्देश दिए हैं। रिम्स से पूर्व में भी कई बार कैदी वार्ड से कैदी फरार हो चुके है।