भाजपा सांसद रमा देवी के एक बयान दिया था जिससे बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। दरअसल रमा देवी ने लालू पर अपने पति के हत्या का आरोप लगाया है। रमा देवी ने कहा कि लालू यादव ने मुख्यमंत्री बनने के लिए उस वक्त मेरे पति बृज बिहारी प्रसाद की हत्या करवा दी थी ये लोग सिर्फ पैसा खाने के लिए बैठा हुआ है। रमा देवी के इस बयान पर राजद नेता भड़के हुए हैं। राजद विधायक भाई विरेंद्र और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
रमा देवी से जबरदस्ती बुलवा रही BJP
भाजपा सांसद रमा देवी के बयान पर पलटवार करते हुए राजद विधायक भाई विरेंद्र ने कहा जब भी देश में चुनाव होता है तो इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते है। जहां तक बीजेपी सांसद रमा देवी के बयान का सवाल है तो वो बोली नहीं है उनसे बुलवाया जा रहा है और इस तरह की नई बात कही जा रही है। इस तरह का जो आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि रमा देवी द्वारा इस तरह की बात कही जा रही है । यह तो ओछी राजनीति है। हमें लगता है कि भाजपा जबरदस्ती रमा देवी से इस तरह का बयान दिलवा रही है।
BJP खो चुकी है मानसिक संतुलन
राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि रामादेवी को अब चुनाव हारने का डर सता रहा है। इसलिए उनका मानसिक संतुलन खो गया है। इसलिए इस तरह का वो आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि बृज बिहारी सिंह की जब हत्या हुई थी तो लालू प्रसाद यादव अपराधियों को पकड़ने के लिए कई तरह की कार्रवाई करवाई थी। लेकिन बीती बातों को रामादेवी अगर इस तरह से उठा रही है इससे साफ पता चलता है कि 2024 में वह चुनाव हार रही हैं।