माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परीक्षा आज से शुरु हो गई है। 4-15 तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली में पेपर-एक (माध्यमिक) व दूसरी पाली में पेपर-दो (उच्च माध्यमिक) की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30-9:30 जबकि दूसरी पाली में 1:30-2:30 बजे तक प्रवेश है।
बिहार बोर्ड के अनुसार पहली बार एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी आयेाजित होगी। इसमें पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल हैं।
बता दें कि एसटीईटी 2020 में दो लाख के लगभग अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें दस विषयों की परीक्षा ली गई थी। 2023 में करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया है। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय, परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने का समय आदि अंकित है। इस परीभू में सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी।