राजधानी पटना से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। दरअसल रिजल्ट में धांधली के खिलाफ एसटीईटी परीक्षार्थियों ने सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे जिसमें उन्सहोंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुलिस ने की लाठी की बौछार
धरना प्रदर्शन के दौरान उग्र अभ्यर्थियों को शांत कराने के लिए सचिवालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुचते ही छात्रों को समझाने भुझाने में लग गई, लेकिन छात्र उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ अभ्यर्थियों की कहासुनी हुई। जिसके बाद एसटीईटी छात्रों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जिस कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पर गंभीर आरोप लगाए।
शांतिपूर्ण तरीके से दे रहे थे धरना
STET के अभ्यर्थी का कहना कि वह सचिवालय के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे की तभी पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया। जिसके कारण वहां भगदड़ मच गयी, लोग इधर उधर भाग रहे थे। साथ ही पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से जख्मी हो चुके है। बता दें की STET अभ्यर्थियों ने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाने के साथ साथ अभ्यर्थियों की पिटाई का भी आरोप लगाया है।