भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों में खौफ बिल्कुल भी नहीं बचा है। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिला से सामने आया है। जहां भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में बॉर्डर पर एसएसबी जवान ने एक तस्कर को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने झुंड बनाकर एसएसबी जवान पर हमला कर दिया। तस्करों के बीच फंसे एसएसबी जवान को आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
घटना भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल के पास प्रेम नगर के पिलर संख्या 390 के पास घटी है। मिली जानकारी अनुसार कुछ तस्कर नेपाल की ओर से समान तस्करी करके भारतीय परिक्षेत्र में ला रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवान नवीन कुमार ने उन्हें रोका। इसके बाद तस्करों ने शोर मचाकर आसपास के अन्य तस्करों को बुला लिया और सभी तस्करों ने झुंड बनाकर एसएसबी जवान नवीन कुमार पर हमला कर दिया।
गाली देते हुए तस्कर उसे खींच कर नो मैंस लैंड तक ले गए। तस्करों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने का प्रयास किया। तभी जवान ने अपने हथियार से आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग के बाद सभी तस्कर नेपाल की ओर भाग गए। तस्करों के हमला में एसएसबी जवान नवीन कुमार की वर्दी फट गई है। वहीं जवान को हल्की चोट भी आई है। हवाई फायरिंग के बाद बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।