RAMGARH : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरु कला पंचायत अंतर्गत महथा बगीचा में बीते मंगलवार झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मध्य निषेध मंत्री बेबी देवी शामिल हुई, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी एवं गोमिया पूर्व विधायक जोगेंद्र महतो शामिल हुए। अतिथियों द्वारा फाइनल मैच का शुभ उद्घाटन किया एवं दोनों पक्ष के खिलाड़ियों से परि चय प्राप्त करते हुए किक मारकर खेल का शुभारंभ किया इस मौके पर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया तथा खेल मैदान में खूब आतिशबाजी भी की गई बैल्लून का गुब्बारा छोड़ा गया। खेलकूद समारोह को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी और खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तर पर खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा ,उन्होंने कहा कि गांव में खिलाड़ी को पहचानने की आवश्यकता है बेहतर खिलाड़ी एक न एक दिन अच्छा प्रदर्शन कर अपना मंजिल हासिल कर सकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ममता ने कहा कि कुंदरु कला फुटबॉल मैदान को एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जाए जिससे गांव के खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल कर सके। फुटबॉल फाइनल मैच ओरमांझी एवं धनबेडवा की टीम खेल मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया मैच ताबड़तोड़ खेल का मैदान में प्रदर्शन किया अंत में पेनल्टी शूटआउट देकर ओरमांझी की टीम एक बॉल दाग कर विजय घोषित हुई ,उधर अतिथि के द्वारा खेल समापन के पश्चात विजेता टीम को प्रथम शील्ड प्रदान किया गया जबकि उपविजेता को दूसरा शील्ड सौंपा गया साथ में विजेता टीम को 31 हज़ार नगद राशि दी गई उपविजेता को 25 हजार की नकद राशि सौपी गई। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष निरंजन बेदिया, सचिव शैलेंद्र महतो कोषाध्यक्ष खेमन महतो के अलावा 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा ,रामगढ़ प्रमुख करुणा देवी गौरी शंकर महतो,दुलमी बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, भरत महतो, सुनील करमाली, हीरालाल महतो, राकेश सिन्हा, विनोद करमाली, दिगंबर गुप्ता रंजीत करमाली सहित दर्जनों खेल खेल आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।